Sunday, March 21, 2010

समाज वाद का सिधांत एक रुपया और एक ईंट


जेसा की हम जानते हे की महाराजा अग्रसेन जी ने अपनी राजधानी अग्रोहा में बसाई थी और उनके दारा समाज वाद का सिधांत एक रुपया और एक ईंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा हे इससे उनकी नगरी में कोई भी गरीब नहीं रहता था एक रुपया और एक ईंट के सिधांत से मिले रुपयों से वह व्यापर करता था और ईंट से अपने रहेने के किये घर का निर्माण करता था इस तरह से वह नगर में रह रहे और अग्र बंधुओ के सामान हो जाता था इससे उसके मन में कोई हीन भावना नहीं रहेती थी

No comments:

Post a Comment