Wednesday, April 21, 2010

अग्र परिचय सिहोर के पदधिकारी


पवन सिंघल अग्र बंधू रक्त दान सुमुह प्रदेश प्रभारी
सिटी पोस्ट ऑफिस के सामने
अग्रवाल प्लाजा मेन रोड सिहोर
मोबाइल न 9098282658

अग्र परिचय सिहोर के पदधिकारी


पवन गुप्ता प्रदेश मिडिया प्रभारी
सिटी पोस्ट ऑफिस के सामने
अग्रवाल प्लाजा मेन रोड सिहोर
मोबाइल न 9981777802

अग्र परिचय युवा जोड़ो आन्दोलन का उदेश्य

हम आपका बहुत बहुत स्वागत करते हे अग्र परिचय के परिवार में हमारा प्रयास हे की अग्रवाल समाज अपनी संस्कृति और वैभव के साथ अपने सामाजिक योगदान के लिए जाना जाय अग्र परिचय इस प्रयास को पुरे विस्वास के साथ निभा रहा हे पर हमारा प्रयास बिन आपके सहयोग के अधुरा हे क्योकि एकता में ही शक्ति हे और आपकी ताकत और सहयोग के बिना हमारी एकता अधूरी ही रहेगी अग्र परिचय दारा अग्रवाल समाज मध्य प्रदेश की सर्व प्रथम निशुल्क वैवाहिक वेब साईट अग्र परिचय का संचालन इसी दिशा में एक कदम हे वेब साईट दारा वैवाहिक रिश्तो को एक नया मंच मिला हे और अग्र बंधुओ के दारा इसे बहुत ही पंसद करा जा रहा हे और हम चाहेते हे की आप इसको और अग्र बंधुओ तक भी पहुचाये इस के लिए कोई बंधन नहीं कोई सीमा नहीं हमे तो बस आपका सहयोग चाहिये आप जितने समर्थ हे उसी तरह से आप तन से मन से धन से हमे सहयोग कर सकते हे हम मध्य प्रदेश ही नहीं भारत नहीं पुरे विश्व के अग्रवाल
समाज को अपनी संस्कृति अपने रीती अपने रिवाज को सहजने के लिए प्राथना करते हे और संकल्पित कराते हे की उठो जगत के अग्र बंधुओ अग्र ज्योति को नमन करो तीर्थ बना दो अग्रोहा को अपना जीवन सफल करो ये हमे बोलना ही नही करना भी हे हमारा ये प्रयास हे पर सहयोग आपका ही हे सफलता भी आपकी हे क्योकि समाज समर्द्ध होगा तो हम समर्द्ध होगे बगेर समाज के मनुष्य मनुष्य ही नहीं हे समाज से ही हमारी पहचान हे और हमारे से ही समाज हे हमने तो एक कदम बड़ा दिया अब आपकी बारी हे अग्रवाल युवा जाग्रति मंच और अग्र परिचय के दारा युवा जोड़ो आन्दोलन का सुभारम्भ किया गया हे जिस के दारा अग्रवाल समाज को संगठित व एक जुट करने का प्रयास किया जा रह हे युवा जोड़ो आन्दोलन के दारा अग्रवाल समाज की जिले वार जन संख्या व उनके फोन नम्बर और सदस्य का रक्त समूह का रिकार्ड
भी युवा जोड़ो आन्दोलन के तहत रखा जायगा ताकि अग्रवाल समाज की सही सही जनसख्या का आंकड़ा हमारे हाथ में हो और गेर समाज दारा जो गुस पेठ अग्रवाल समाज में की जा रही हे उसको रोका जा सके और अग्रवाल समाज की शहर दर शहर जनसख्या का रिकाड रखा जा सके व भविष्य में कभी रक्त की आवस्यकता पड़ने पर सदस्य को उसके गुर्प का रक्त अग्र परिचय के सदस्यों दारा निशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जाएगा युवा जोड़ो आन्दोलन की आवश्यकता इसलिए और बढ जाती हे की देखने में आ रहा हे की अग्रवाल समाज के दारा सबसे जायदा कर देने के बाद भी उसको राजनेतिक और सामजिक रूप से कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराई जा रही हे हमारे दारा इस आन्दोलन के माध्यम से हम सरकार को अग्रवाल समाज की एकता और सामाजिक प्रतिबधता को दिखा देना चाहते और कहना चाहते की अब अग्रवाल समाज को आपने अनदेखा करा तो आप कुर्सी भी हम हिला सकते हे अग्रवाल समाज अपने वैभवशाली रहन सेहन के लिए जाना जाता हे अग्रवाल समाज कोई कमजोर समाज नहीं हे जिसे आपने एक खिलौना दे दिया और बहला दिया वो तो अब आपसे आपने अधिकार की लड़ाई लड़ेगा और आपने अधिकार प्राप्त करने तक ये अविराम जारी रहेगी हेमे तो बस आपका सहयोग चाहये

Monday, April 19, 2010

महाराजा अग्रसेन का संचिप्त विवरण


वर्तमान में जहा राजस्थान व हरियाणा राज्य हे इन के बीच एक सरस्वती नदी बहती थी इसी नदी के किनारे प्रताप नगर नामक एक राज्य था भारतुदु हरिशचंद के अनुसार माकिंल सृषी जिन्हने वेद मर्न्त की रचनाये की इन के राजा धनपाल की छठी पीडी में महाराज वल्भव प्रताप नगर के साशक हुए इनके यहाँ अग्रसेन
सुरसेन नामक दो पुत्र हुए महाराज अग्रसेन के जन्म के समय गर्ग सृषी ने महाराज वल्भव कहा की यह बहुत बड़ा राजा बनेगा इस के राज्य में एक नई साशन व्यवश्ता उदय होगी और हजारो वर्षो के बाद भी इनका नाम अमर होगा महाराज अग्रसेन ने नाग लोक के राजा कुमद के यहाँ आयोजित सव्य्म्वर में राजकुमारी
माधवी का वरण किया इस सव्य्म्वर में देव लोक से राजा इंद्र भी राजकुमारी माधवी से विवाह की इछा से उपस्तित थे परन्तु माधवी दारा श्री अग्रसेन का वरन करने से इंद्र कुपित होकर सव्य्म्वर स्थल से चले गये इस विवाह से नाग एवं आर्य कुल का नया गठबधन हुआ कुपित इंद्र ने अपने अनुचरो से प्रताप नगर में वर्षा
नहीं करने का आदेश दिया जिससे भयंकर आकाल पढ़ा त्राहि त्राहि मच गई तब अग्रसेन और सुरसेन ने दिव्य स्र्ष्तो के सधानसे

Thursday, April 8, 2010

म प्र अग्रवाल युवा जाग्रति मंच

म प्र अग्रवाल युवा जाग्रति मंच व अग्र परिचय के दारा अग्रवाल समाज के लिए युवा जोड़ो आन्दोलन का सुभारम्भ किया गया हे इसके माध्यम से म प्र अग्रवाल युवा जाग्रति मंच व अग्र परिचय अग्रवाल समाज में नई चेतना लाने का कार्य कर रहा हे इस आन्दोलन को मध्य प्रदेश के अग्र बंधुओ से व्यापक समर्थन मिल रहा हे मध्य प्रदेश में अग्रवाल युवक संगठित होते जा रहे हे और अग्र परिचय एक छोटी सी बूंद से बड़ कर अब एक लहर का रूप ले चुकी हे सिहोर से सुरु हुआ सफ़र अब मध्य प्रदेश के कोने कोने में फेल रहा हे बिय्वारा,विदिशा,भोपाल,सिहोर,केलारस,डबरा, में अग्र परिचय प्रतिनिधि अपना सफ़र बड़े ही उत्साह उमंग के साथ पूरा करते हुए आपना दायित्व पूरी जिमेदारी से निभा रहे हे और अग्र परिचय के परिवार में नित नई कड़ी जुडती जा रही हे ये सब मध्य प्रदेश के अग्र बंधुओ से मिल रहे प्यार और दुलार ही हे जो अग्र परिचय अपने मुकाम दर मुकाम बढता जा रहा हे युवा तरुनाई का साथ बदल देगा इतिहास आज का भारत यूवाओ का हे बुजर्ग पीडी का अनुभव और यूवाओ जोश ही नेई भारत की तस्वीर हे ये यूवाओ का ही काम हे की वो जो जड़े सड चुकी उन्हें निकल फ़ेके और नेई भारत में अग्रवाल समाज की नेई तस्वीर आपने वैभव और संस्कारों के साथ पेश करे

Friday, March 26, 2010

प्रसिद्ध गायक भजन सम्राट श्री विनोद अग्रवाल दारा अग्र परिचय के फ्राम का विमोचन


प्रसिद्ध गायक भजन सम्राट श्री विनोद अग्रवाल दारा अग्र परिचय के फ्राम का विमोचन कराते हुए
आशिष गुप्ता,
गोपाल कोली,
शंकर लाल साबू
भूतपुर्व विधायक कांग्रेस
उलटे हाथ से १ नम्बर आशिष गुप्ता,2 नम्बर श्री विनोद अग्रवाल 3 नम्बर गोपाल कोली 4 नम्बर शंकर लाल साबू
भूतपुर्व विधायक कांग्रेस